Indian Cost Guard : असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली है भर्ती, उम्मीदवार इस दिन से करें आवेदन

By: RajeshM Tue, 29 Aug 2023 5:03:31

Indian Cost Guard : असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली है भर्ती, उम्मीदवार इस दिन से करें आवेदन

अगर आप देश सेवा का जज्बा रखते हैं और सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं तो आपके सामने एक अच्छा मौका आया है। भारतीय तटरक्षक बल (Indian Cost Guard) में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी। एप्लीकेशन प्रोसेस ऑनलाइन है।

निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफलाइन या किसी दूसरे तरीके से आवेदन नहीं करें। ऐसे आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से विभाग कुल 46 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। एप्लाई करने की लास्ट डेट 15 सितंबर है। विभाग इस भर्ती के लिए स्टेज 1 की परीक्षा दिसंबर में आयोजित कराएगा।

ये है शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए कैंडिडेट का गणित और भौतिक विज्ञान विषय के साथ कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है।

ये रखी गई है आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के तहत छूट दी जाएगी।

इतना है आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, प्रीलिमनरी सलेक्शन बोर्ड, फाइनल सलेक्शन बोर्ड और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

यूं करें आवेदन

- आवेदक सबसे पहले भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइटjoinindiancoastguard.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
- इसके बाद फॉर्म भरें, फीस जमा करें, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- आखिर में फॉर्म को सबमिट कर दें। इसके बाद इसकी एक प्रति (कॉपी) जरूर निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# बसपा सुप्रीमो मायावती ने अनुशासनहीनता के आरोप में इमरान मसूद को पार्टी से निकाला

# बर्फ का गोला खाते ही मिलती है गर्मी से राहत, इस चुस्की को घर पर ऐसे कर सकते हैं तैयार #Recipe

# 4 माह में 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करेगा आदित्य एल-1, सूर्ययान के सभी पेलोड्स करेंगे यह काम

# नीतीश कुमार की ना से खड़गे के लिए रास्ता हुआ साफ, बन सकते हैं INDIA के संयोजक

# काजोल ने ऑफिस स्पेस के लिए खरीदी इतनी महंगी प्रॉपर्टी, आमिर खान की वापसी तय, इन्होंने दी जानकारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com