सेना में 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए इतने पदों पर होगी भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

By: RajeshM Sun, 14 Apr 2024 6:03:46

सेना में 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए इतने पदों पर होगी भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

इंडियन आर्मी ने 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC) के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सेना की इस भर्ती का विज्ञापन 10 अप्रैल को प्रकाशित किया गया। अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई तक आवेदन कर सकते हैं। कमिशन्ड ऑफिसर के कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन से पहले हाल में प्रकाशित रोजगार समाचार पत्र या इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शर्तें व अन्य जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

जिन उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स योग्य है या जो इंजीनियरिंग डिग्री के अंतिम वर्ष में हैं, वे आवेदन करने के पात्र हैं। इंजीनियरिंग डिग्री के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में प्रशिक्षण शुरू होने की तारीख से 12 सप्ताह के भीतर अपनी इंजीनियरिंग परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। गौरतलब है कि अंतिम वर्ष के सभी अभ्यर्थी जिनकी अंतिम सेमेस्टर परीक्षा 1 जनवरी 2025 के बाद निर्धारित होगी, इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 तक की जाएगी। आयु में छूट सरकारी नियमों के आधार पर दी जाएगी।

ये है पोस्ट डिटेल

भारतीय सेना द्वारा 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC140) भर्ती के लिए 30 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं।

सिविल : 07
कंप्यूटर विज्ञान : 07
इलेक्ट्रिकल : 03
इलेक्ट्रॉनिक्स : 04
यांत्रिक : 07
विविध इंजीनियरिंग स्ट्रीम : 02

ऐसे होगा चयन

भारतीय सेना की भर्ती में चयन के लिए दस्तावेज सत्यापन (स्क्रीनिंग), साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले इंडियन आर्मी ऑफिशियल वेबसाइटjoinindianarmy.nic.inपर जाएं।
- लेटेस्ट नोटिफिकेशन देखें और आवेदन शर्तें पढें।
- Apply Onlie लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन फॉर्म प्रिव्यू करें और आवेदन सबमिट करें।
- आवेदन की एक कॉपी प्रिंटआउट कराकर भी अपने पास रख लें।

ये भी पढ़े :

# RPF : कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 4660 पद पर होगी भर्ती, जानें कब से शुरू हो रही है आवेदन प्रक्रिया

# कटहल कोरमा : नॉनवेज खाने वाले लोगों को भी पसंद आती है यह सब्जी, एक बार जरूर करें ट्राई #Recipe

# दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते IPL 2024 से मिचेल मार्श हुए बाहर

# IPL 2024: धोनी और रोहित पर होगा फोकस, टीम के लिए गायकवाड़ और हार्दिक को मार्गदर्शक बनने की जरूरत

# फायरिंग के बाद एकनाथ शिंदे ने की सलमान खान से बात, सुरक्षा का दिया आश्वासन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com