भारतीय सेना में नौकरी का मौका, 381 रिक्तियों के लिए युवा लगाएंगे जोर, आवेदन प्रक्रिया शुरू
By: Rajesh Mathur Thu, 25 Jan 2024 5:53:26
भारतीय सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) की ओर से 63rd SSC Tech Men और 34th SSC Tech Women कोर्सेज के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.joinindianarmy.nic.in/पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म निर्धारित लास्ट डेट 21 फरवरी तक भर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
भारतीय सेना भर्ती अभियान का लक्ष्य 381 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 350 रिक्तियां एसएससी (टेक) पुरुषों के लिए, 29 एसएससी (टेक) महिलाओं के लिए और 02 रिक्तियां रक्षाकर्मियों की विधवाओं के लिए हैं। आर्मी एसएससी पाठ्यक्रम अक्टूबर 2024 में शुरू होगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण की हो। जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत है वे भी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 अक्टूबर 1997 एवं 1 अक्टूबर 2004 के बीच हुआ हो।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.joinindianarmy.nic.in/पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल भरकर पहले पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद आवेदन में अन्य सभी जानकरी भरकर आवेदन पत्र सबमिट करें।
- अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
ये भी पढ़े :
# चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग की ओर से JBT के 396 पदों पर होगी भर्ती, शुरू हो चुकी है पंजीकरण प्रक्रिया
# पनीर मसाला : इसे खाने वाला हो जाता है खुश, सर्दियों में खूब पसंद की जाती है यह चटपटी डिश #Recipe
# कर्नाटक में लागू हुई OPS, राजस्थान में भजनलाल सरकार ने किया बंद