
भारतीय सेना में इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय की ओर से ग्रुप सी के अंतर्गत LDC, फायरमैन, स्टोरकीपर, मशीनिस्ट, कुक, वेल्डर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन पत्र 4 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट से निर्धारित पते पर भेज सकते हैं। उम्मीदवार https://www.indianarmy.nic.in/ पर जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप सी पदों के तहत कुल 194 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC) : 2 पद
फायरमैन : 1 पद
वेहिकल मैकेनिक (Armed Fighting Vehicle), Highly Skilled-II : 4 पद
फिटर (स्किल्ड) : 3 पद
वेल्डर (स्किल्ड) : 3 पद
ट्रेड्समैन मेट : 8 पद
वॉशरमैन : 2 पद
कुक : 1 पद
लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC) : 3 पद
इलेक्ट्रीशियन (Power) (Highly Skilled-II) : 2 पद
टेलिकॉम मैकेनिक (Highly Skilled-II) : 7 पद
Upholster (Skilled) : 1 पद
फायरमैन : 3 पद
लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC) : 2 पद
स्टोरकीपर : 3 पद
इलेक्ट्रीशियन (Highly Skilled-II) : 2 पद
Upholster (Skilled) : 2 पद
मशीनिस्ट (स्किल्ड) : 4 पद
वेल्डर (स्किल्ड) : 1 पद
Tin and Copper Smith (Skilled) : 1 पद
ट्रेड्समैन मेट : 17 पद
लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC) : 7 पद
स्टोरकीपर : 4 पद
इंजीनियर इक्विपमेंट मैकेनिक : 1 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
पद के अनुसार अलग-अलग पात्रता तय की गई है। पदानुसार अभ्यर्थी का 10th/मैट्रिकुलेशन/ITI/12th के साथ आईटीआई/संबंधित क्षेत्र में बीएससी आदि किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। इसमें सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण ट्रेड टेस्ट/स्किल टेस्ट से गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को फाइनल लिस्ट में जगह दी जाएगी। नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी का मेडिकली फिट होना अनिवार्य होगा। वेतन की बात करें तो पे स्केल 5200 रुपए से 20200 रुपए प्रति माह होगी। इसके अलावा पद के अनुसार ग्रेड पे और अन्य भत्ते भी मिल सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- आपको इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.indianarmy.nic.in/पर जाना होगा।
- यहां पर आपको रिक्रूटमेंट सेंक्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब नया पेज ओपन होगा जिसमें भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर ले।
- अब इसके अंदर एप्लीकेशन फॉर्म दिया गया है जिसका अलग से प्रिंटआउट निकाल लें।
- इसके अंदर जो भी जानकारी मांगी गई है उसे सही से भर लें।
- इसके बाद यह फॉर्म नोटिफिकेशन के अंदर दिए गए एड्रेस पर भेजना है।














