Indian Army : भरे जाने हैं 76 पद, इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, देखें...
By: Rajesh Mathur Fri, 12 July 2024 6:24:46
भारतीय सेना ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर NCC स्पेशल एंट्री स्कीम 57वें कोर्स (APR 2025) बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके जरिये कुल 76 पद भरे जाने हैं, जिसके लिए अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला https://www.joinindianarmy.nic.in/पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हो गई है और आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 9 अगस्त है। चयन आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग और उसके बाद इंटरव्यू6 के आधार पर किया जाएगा। केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही चयन केंद्रों इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश), भोपाल (मध्य प्रदेश), बैंगलोर (कर्नाटक) और जालंधर (पंजाब) में SSB से गुजरना होगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी अंक के साथ डिग्री करने वाले आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र लास्टस ईयर की पढाई कर रहे हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हे कोर्स के पहले 2 या 3 साल में न्यूनतम 50% अंक की जरूरत होगी। आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए 19 से 25 साल (01 जनवरी 2025) के उम्मीहदवार आवेदन कर सकते हैं। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं होना चाहिए।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों को दो चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। फेज I को पास करने वाले उम्मीदवार फेज II में जाएंगे। SSB इंटरव्यू। की अवधि 5 दिन की होगी और इसका विवरण ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। फेज II के बाद मेडिकल टेस्टव होगा। टेस्टc में पास होने वाले उम्मीादवारों की ट्रेनिंग के लिए जॉइनिंग लेटर जारी होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर Indian Army recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल दर्ज करें।
- फॉर्म जमा करें।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
- इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
ये भी पढ़े :
# स्मृति ईरानी के सपोर्ट में उतरे राहुल गाँधी, कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी
# IT शेयर में जबरदस्त उछाल के चलते ऐतिहासिक हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार
# सोया चाप करी : सेहतभरी स्वादिष्ट इस डिश से कर सकते हैं किसी का भी दिल जीतने का दावा #Recipe