इंडियन एयर फोर्स : एयरमैन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कब तक कर सकेंगे Apply

By: RajeshM Thu, 09 May 2024 5:25:34

इंडियन एयर फोर्स : एयरमैन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कब तक कर सकेंगे Apply

इंडियन एयर फोर्स की ओर से ग्रुप Y के तहत एयरमैन (01/2025) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही वायु सेना की ओर से आवेदन तिथियां भी घोषित कर दी गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मई सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी जो 5 जून रात 11 बजे तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

3 जुलाई से शुरू होगी रैली भर्ती

एप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को रैली भर्ती में शामिल होना पड़ेगा। भर्ती अभियान के तहत पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड एवं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ व लद्दाख के सभी जिले कवर किए जाएंगे। रैली भर्ती का आयोजन 3 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक होगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में एयरमैन पदों पर आवेदन के लिए 12वीं/इंटरमीडिएट या समकक्ष फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी एवं अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीर्ण हो। अभ्यर्थी के अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं।

ये है आयु सीमा

मेडिकल असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2004 से पहले एवं 2 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड पदों के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 21 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए+GST का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक दक्षता परीक्षण, लिखित परीक्षा, एडेप्टेबिलिटी टेस्ट-II और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- CASB की वेबसाइटairmenselection.cdac.inपर जाएं।
- सभी डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरें।
- डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
- "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
- इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

ये भी पढ़े :

# तरबूज तासीर में होता है ठंडा, इसकी स्वादिष्ट कुल्फी से मिलेगी बहुत राहत, शरीर को रखेगी हाइड्रेटेड #Recipe

# मग ढोकला : खाने में है प्रयोग करने का शौक तो जरूर ट्राई करें यह डिश, मिलेगा यूनीक टेस्ट #Recipe

# प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई मुम्बई इंडियंस, नेतृत्व पर उठे सवाल, क्या फिर बदला जाएगा कप्तान

# संदेशखाली की दो महिलाओं ने बलात्कार की शिकायत वापस ली, कहा खाली कागज पर हस्ताक्षर करवाए

# 2 News : ‘सिकंदर’ में सलमान के साथ रोमांस करती दिखेंगी रश्मिका, सोनाक्षी को मां से ज्यादा प्यार करती हैं ये एक्ट्रेस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com