भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए इंडिया पोस्ट की ओर से आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार पात्रता रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 3 मार्च है। फॉर्म भरते समय अगर अभ्यर्थी से गलती हो जाती है तो वे 6 मार्च से लेकर 8 मार्च तक फॉर्म में संशोधन कर पाएंगे। इस भर्ती के माध्यम से देशभर में ग्रामीण डाक सेवक के 21413 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
अभ्यर्थियों ने देश में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10th/मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण किया हो। गणित एवं अंग्रेजी में अभ्यर्थी ने पासिंग मार्क्स अवश्य प्राप्त किए हों। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपए आवेदन फीस जमा करनी होगी। एससी,एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयारी की गई मेरिट के जरिए होगा। मेरिट के जरिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। BPM पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 12000 से 29380 रुपए प्रति माह तथा ABPM/Dak Sevak पदों पर चयनित होने वालों को 10000 से 24470 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.indiapost.gov.in/पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहले Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करें।
- इसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को पूरा कर लें।
- अब Fee Payment पर क्लिक करके तय शुल्क जमा कर दें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरा हुआ फॉर्म सबमिट कर दें और एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।