इस राज्य के आयकर विभाग में निकली 59 पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

By: RajeshM Sat, 30 Sept 2023 5:24:50

इस राज्य के आयकर विभाग में निकली 59 पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, अहमदाबाद के कार्यालय की ओर से आयकर निरीक्षक, कर सहायक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पद पर भर्ती निकाली गई है। इनमें इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, मल्टी टास्किंग स्टाफ और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट https://incometaxgujarat.gov.in/पर 1 अक्टूबर से शुरू होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

आयकर विभाग गुजरात में कुल 59 पदों पर भर्ती की जानी है। मल्टी टास्किंग स्टाफ के 31, कर सहायक के 26 और आयकर निरीक्षक के 2 पद हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इसमें टैक्स असिस्टेंट और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की पोस्ट पर ग्रेजुएट पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 10वीं पास का सर्टिफिकेशन होना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जरूर पढ़ लें।

ये है आयु सीमा

आयकर विभाग गुजरात में भर्ती के लिए सभी पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। वहीं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://incometaxgujarat.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट स्पोर्ट्स कोटा भर्ती आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन पत्र में सारी जानकारी सही-सही भरें।
- एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। फॉर्म को सबमिट करें।
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ये भी पढ़े :

# कूपवाड़ा नियंत्रण रेखा पर सुरंग बनाकर घुसने की कोशिश, 5 विदेशी आतंकी मरे

# वार्म-अप मैच में पाकिस्तान को मिली न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त

# अहमदाबाद साइबर पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी के रैकेट का किया भंडाफोड़, कनाडा से हो रहा था संचालित

# सत्ता में आने पर हम जाति जनगणना कराएंगे, मध्यप्रदेश में राहुल गाँधी ने खेला ओबीसी कार्ड

# सिद्दीकी ने दिया महिला आरक्षण बिल पर विवादित बयान, लोगों से की टीवी से दूर रहने की अपील

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com