IITM में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो इन 65 पदों के लिए करें आवेदन, जानें-किसे मिलेगी कितनी सैलरी
By: Rajesh Mathur Sun, 26 May 2024 6:19:38
भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM), पुणे ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट और अन्य पदों पर भर्तियां निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट tropmet.res.in के जरिये एप्लाई कर सकते हैं। IITM की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई से जारी है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 65 पदों पर भर्तियां की जाएगी। उम्मीदवार 18 जून तक एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।
ये है पोस्ट डिटेल
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-III - 04 पद
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-II - 11 पद
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I - 04 पद
ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर - 01 पद
सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट - 02 पद
प्रोजेक्ट एसोसिएट-II - 08 पद
प्रोजेक्ट एसोसिएट-I - 33 पद
रिसर्च एसोसिएट (डीप ओशन मिशन) - 02 पद
ये है आयु सीमा
आईआईटीएम के इस भर्ती के माध्यम से जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु निर्धारित की गई है। प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-III के लिए 45, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-II के लिए 40, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I के लिए 35, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर के लिए 40, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट के लिए 40, प्रोजेक्ट एसोसिएट-II के लिए 35, प्रोजेक्ट एसोसिएट-I के लिए 35 और रिसर्च एसोसिएट (डीप ओशन मिशन) के लिए 35 वर्ष आयु तय है।
मिलेगी इतनी सैलरी
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-III – 78000 रुपए + एचआरए
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-II – 67000 रुपए + एचआरए
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I – 56000 रुपए + एचआरए
ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर – 42000 रुपए + एचआरए
सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट – 42000 रुपए + एचआरए
प्रोजेक्ट एसोसिएट-II – 28000-35000 रुपए + एचआरए
प्रोजेक्ट एसोसिएट-I - 25000–31000 रुपए + एचआरए
रिसर्च एसोसिएट (डीप ओशन मिशन) – 58000 रुपए + एचआरए
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.tropmet.res.in पर जाएं।
- होमपेज पर IITM भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण प्रदान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
ये भी पढ़े :
# UPSC : 312 पदों पर नियुक्ति के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती में ये बातें हैं खास
# पनीर चीला : इस लजीज चीज के साथ करें सुबह की शुरुआत, पूरा दिन अच्छा बना रहेगा मूड #Recipe
# 2 News : पवित्रा ने बताई एजाज से ब्रेकअप की वजह, इस एक्टर के साथ बचपन में हुई थी गंदी हरकत की कोशिश