IIT मद्रास ने इन पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन से शुरू होने वाली है आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Sat, 10 Feb 2024 5:56:42

IIT मद्रास ने इन पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन से शुरू होने वाली है आवेदन प्रक्रिया

IIT मद्रास ने नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 64 पद भरे जाएंगे। इनमें ग्रुप ए के 4, ग्रुप बी के 16 और ग्रुप सी के 44 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू होगी। कैंडिडेट्स 12 मार्च तक एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.iitm.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

आईआईटी मद्रास की ओर से जारी सूचना के अनुसार ग्रुप ए कैटेगिरी में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और स्पोर्ट्स ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ग्रुप बी में जूनियर सुपरिटेंडेंट व फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर और ग्रुप सी में जूनियर असिस्टेंट, ड्राईवर, सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ये है आयु सीमा

पद के अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है।

चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर - 50 साल
असिस्टेंट रजिस्ट्रार - 45 साल
स्पोर्ट्स ऑफिसर - 45 साल
जूनियर सुपरिटेंडेंट - 32 साल
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर - 32 साल
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर - 32 साल
जूनियर असिस्टेंट - 27 साल
कुक - 27 साल
ड्राइवर - 27 साल
सिक्योरिटी गार्ड - 27 साल

ये है आवेदन शुल्क

इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को बतौर शुल्क 500 रुपए देने होंगे। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटwww.iitm.ac.inपर जाएं।
- होमपेज पर करिअर टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लाई लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें।
- सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- भरे हुए फॉर्म को अच्छी तरह तरह से पढ़ें और क्रॉस चेक कर लें।
- अब आवेदन पत्र सबमिट कर दें। भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

ये भी पढ़े :

# UPSC : 120 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है भर्ती अभियान, पंजीकरण प्रक्रिया हुई शुरू

# कैर का अचार होता है बहुत शानदार, पोषक तत्वों से है भरपूर, बढ़ा देता है खाने का स्वाद #Recipe

# 2 News : सीने में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती हुए मिथुन, अनुपम ने पिता तो अनिल ने किया सतीश कौशिक को याद

# अपने प्यारे को खोने से काफी दुखी हैं दीपिका, फोटो के साथ शेयर किया इमोशनल नोट, धर्मेंद्र ने 64 साल बाद किया यह काम

# 2 News : सारा ने मां अमृता सिंह को ऐसे किया बर्थडे विश, करीना ने चाचा राजीव कपूर को पुण्यतिथि पर किया याद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com