IIT खड़गपुर में जारी है 182 नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

By: Rajesh Mathur Fri, 20 Oct 2023 4:56:29

IIT खड़गपुर में जारी है 182 नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitkgp.ac.in/पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की लास्ट डेट 30 अक्टूबर है। इस भर्ती के जरिए नॉन टीचिंग पदों पर कुल 182 पदों पर भर्ती की जानी है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन निर्धारित तारीख तक और गाइडलाइंस के मुताबिक भर दें। आईआईटी खड़गपुर की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। इसके अलावा निर्धारित तारीख के बाद भी किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म नहीं लिया जाएगा।

ये है पोस्ट डिटेल

इन रिक्तियों में रजिस्ट्रार, स्टाफ नर्स, मेडिकल ऑफिसर, डिप्टी लाइब्रेरियन, काउंसलर, कार्यकारी अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ लेखा अधिकारी, शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक और कई अन्य पद शामिल हैं। इन पदों के लिए योग्यता पदानुसार अलग-अलग है। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ये है एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले अनरिजर्वड, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1000 रुपए देने होंगे। एससी/एसीटी/PwD उम्मीदवार के लिए 500 रुपए निर्धारित किए गए हैं। फीस पदों के मुताबिक अलग-अलग भी हो सकती है।

स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आईआईटी खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitkgp.ac.in/ पर जाएं।
- फिर होमपेज पर दिए गए लिंक पर जाएं।
- इसके बाद apply online link पर क्लिक करें।
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
- फिर अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- अंत में आईआईटी खड़गपुर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# छत्तीसगढ़ पुलिस में बंपर भर्ती, 6000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से हुई शुरू

# व्रत के लिए एक शानदार डिश है फलाहारी कढ़ी, करी पत्ता के तड़के से हो जाती है दोगुनी स्वादिष्ट #Recipe

# मुंहासे ठीक होने के बाद छोड़ जाते हैं त्वचा पर अपने दाग, इन तरीकों से पाएं इनसे निजात

# 2 News : करीना के दुल्हन लुक का वीडियो हो रहा है वायरल, पार्थ के साथ शादी को लेकर खुशाली ने दी यह रिएक्शन

# SSC SSA/UDC Exam 2023 : 272 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, मिलेगी इतनी सैलरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com