IIT हैदराबाद में 89 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों के लिए ये हैं पात्रता मानदंड

By: RajeshM Thu, 02 Nov 2023 4:56:16

IIT हैदराबाद में 89 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों के लिए ये हैं पात्रता मानदंड

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) हैदराबाद की ओर से टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.iith.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवंबर निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हो गई थी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें। सभी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।

ये है पोस्ट डिटेल

आईआईटी की ओर से टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के अंतर्गत ग्रुप A, B व C के कुल 89 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ग्रुप A के तहत 1 पद, ग्रुप B के तहत 30 पद और ग्रुप C के तहत 58 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने के लिए पदानुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार एसएससी/संबंधित क्षेत्र/ट्रेड में आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री ली हो।

ये है आयु सीमा

इसके साथ ही ग्रुप A पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष, ग्रुप B के लिए 35 से 40 वर्ष और ग्रुप C के लिए 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

ये है चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयनित होने के लिए आईआईटी हैदराबाद की ओर से टेस्ट/इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जो उम्मीदवार सभी चरणों में सफलता प्राप्त करेंगे उनको ही अंतिम व फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटstaff.recruitment.iith.ac.inपर जाएं।
- फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
- सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दें।
- फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
- फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दें।
- फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल लें और इसे अपने पास रख लें।

ये भी पढ़े :

# एथिक्स कमेटी की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, वॉकआउट कर गए विपक्षी दलों के सांसद

# कांग्रेस के विधानसभा चुनावों में व्यस्त होने से I.N.D.I.A. गठबंधन में नहीं हो रहा कोई काम : नीतीश कुमार

# आपको जरूर पसंद आएगी पनीर पसंदा, होटल-रेस्टोरेंट की शान इस सब्जी को घर में यूं पकाएं #Recipe

# World Cup 2023: आस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, निजी कारणों के चलते टीम से बाहर हुए मिशेल मार्श

# 2 News : निक ने प्रियंका की फोटो शेयर कर ऐसे की तारीफ, इधर-मां आनंद शीला चाहती हैं ये एक्ट्रेस निभाए उनका रोल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com