IIT बॉम्बे : इन पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, इस दिन तक भरे जा सकेंगे फॉर्म, देखें पूरी डिटेल

By: Rajesh Mathur Mon, 17 Mar 2025 6:18:29

IIT बॉम्बे : इन पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, इस दिन तक भरे जा सकेंगे फॉर्म, देखें पूरी डिटेल

आईआईटी बॉम्बे ने सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iitb.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 मार्च से जारी है। उम्मीदवार 27 मार्च तक फॉर्म भर सकते हैं। किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना है यानी वे निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

अभियान के तहत कुल 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।

प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट : 2 पद
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट : 2 पद
सीनियर प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट : 2 पद
सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर : 2 पद
सीनियर प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट : 1 पद
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट : 1 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा, बीई, बीटेक, एमए,एमएससी, एमसीए,एमबीए या समकक्ष डिग्री, ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ वर्क एक्सपीरियंस, कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए।

मिलेगा इतना वेतन

चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवार चुने जाएंगे। अब बात करते हैं सैलरी की जो अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग है। प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट को प्रति माह 21700–69100 रुपए, प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट को 35400–112400 रुपए, सीनियर प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट को 35400–112400 रुपए, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर को 78800–209200 रुपए, सीनियर प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट को 35400–112400 रुपए और एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट को 21700–69100 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.iitb.ac.inपर जाएं।
- होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
- एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

ये भी पढ़े :

# मक्का के आटे का हलवा : स्वाद और सेहत का बढ़िया तालमेल है इस मिठाई में, तृप्त हो जाएगा मन #Recipe

# महिला टीचर के सामने नंगा पहुंच गया शख्स, मिड डे मील से जुड़ा मामला; वीडियो वायरल

# सौरव गांगुली ने ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ से एक्टिंग में रखा कदम, 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम; प्रोमो वीडियो जारी

# ब्रेड डोसा : चावल के आटे या रवा से बने डोसा की जगह एक बार इस डिश को भी आजमाकर देखें #Recipe

# IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को सौंपी उपकप्तानी, RCB के रह चुके कप्तान

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com