IGCAR : 91 पदों के लिए भरे जा रहे हैं फॉर्म, इन चीजों का ध्यान रखने पर उम्मीदवारों को होगी आसानी
By: Rajesh Mathur Tue, 04 June 2024 5:20:51
इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो चुकी है जो 30 जून तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से IGCAR की ऑफिशियल वेबसाइट www.igcar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र की ओर से कुल 91 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से साइंटिफिक ऑफिसर के लिए 34, टेक्निकल ऑफिसर के लिए 1, साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए 12, नर्स के लिए 27, फार्मासिस्ट के लिए 14 और टेक्नीशियन के लिए 3 पद आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
आवेदक की योग्यता पद अनुसार अलग-अलग है। भर्ती अभियान के लिए 12वीं पास, बीएससी डिग्री प्राप्त, पीजी डिग्री प्राप्त, एमबीबीएस, बीडीएस/एमडी/एमएस पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र पदानुसार तय की गई है। उम्र सीमा 25 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
साइंटिफिक ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए शुल्क 300 रुपए, तकनीकी कार्यालय, वैज्ञानिक सहायक, नर्स पदों पर आवेदन के लिए 200 रुपए और फार्मासिस्ट व तकनीशियन पदों पर आवेदन के लिए 100 रुपए जमा करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए फ्री में आवेदन कर सकते हैं।
मिलेगा इतना वेतन
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से लेकर 78800 रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.igcar.gov.inपर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Opportunities में Recruitment बटन पर क्लिक करें।
- अब Advertisement No. IGCAR/01/2024 के नीचे एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पेज पर पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।
ये भी पढ़े :
# इन चार राज्यों ने डुबोई भाजपा की नाव, उत्तरप्रदेश की जनता ने दिया सबसे बड़ा घाव