IDBI Bank में 600 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द भरें फॉर्म
By: Rajesh Mathur Fri, 15 Sept 2023 5:06:15
इंडस्ट्रियल डवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक की ओर से जारी विज्ञापन सं.8/2023-24 के मुताबिक ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ जोन के विभिन्न राज्यों में स्थित शाखाओं के लिए कुल 600 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें 243 पद अनारक्षित हैं, जबकि 162 OBC, 90 SC, 45 ST और 60 EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार (15 सितंबर) से ही शुरू हो गई है। ऐसे में निर्धारित योग्यता रखने वाले जो उम्मीदवार विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर करिअर सेक्शन में एक्टिव लिंक पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 30 सितंबर निर्धारित की गई है।
ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क 1000 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपए ही है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
आइडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही उनकी आयु 31 अगस्त 2023 को 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। विभिन्न आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।
ये है चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट शामिल होगा। इसके बाद ऑनलाइन टेस्ट में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा। ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रकृति की होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटidbibank.inपर विजिट करें।
- यहां होमपेज पर करिअर टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद आईडीबीआई बैंक पीजीडीबीएफ में प्रवेश के माध्यम से कनिष्ठ सहायक प्रबंधक की भर्ती 2023–24 पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- डाउनलोड करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए एक प्रिंटआउट लें।
ये भी पढ़े :
# बार-बार लौकी की प्लेन सब्जी से हो गए हैं बोर, तो अब है इसके टेस्टी कोफ्तों की बारी #Recipe
# अक्षय ने यह फोटो शेयर कर दी इंजीनियर्स डे की बधाई, राजवीर-पलोमा की फिल्म ‘दोनों’ का दूसरा गाना रिलीज
# ‘ओएमजी 2’ एक्टर सुनील श्रॉफ का निधन, मालिश वालीं की इस बात से विद्या को पहुंची चोट, आए आंसू