भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) की ओर से जूनियर असिस्टेंट JAM ग्रेड O के 600 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 8 मई से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in के जरिए 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 676 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
अनारक्षित - 271 पद
ओबीसी - 124
ईडब्ल्यूएस - 67
एससी - 140
एसटी - 74 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। सरकार/सरकारी निकायों जैसे एआईसीटीई, यूजीसी आदि द्वारा मान्यता प्राप्त/अनुमोदित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% तथा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 55% के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। कंप्यूटर में दक्षता की अपेक्षा की जाती है। उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसका निर्धारण 1 मई 2025 के आधार पर होगा।
ये है आवेदन शुल्क
अन्य सभी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1050 रुपए निर्धारित है और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का इन पदों के लिए चयन ऑनलाइन टेस्ट (OT), दस्तावेज सत्यापन (DV), व्यक्तिगत साक्षात्कार (PI) और भर्ती पूर्व मेडिकल रेस्ट (PRMT) में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 8 जून को देशभर में आयोजित की जाएगी। चयनितों को सालाना 8 से 10 लाख रुपए मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटidbibank.inपर जाएं।
- होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
- एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सबमिट कर दें।
- इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।