IDBI बैंक में 2100 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुआ एप्लीकेशन प्रोसेस, परीक्षा तिथि-वेतन के बारे में भी जानें
By: Rajesh Mathur Wed, 22 Nov 2023 5:02:03
IDBI बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ओ और एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड ऑपरेशंस) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक की ओर से 21 नवंबर को जारी विज्ञापन सं.10/2023-24 के अनुसार कुल 2100 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमं जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 800 और एग्जीक्यूटिव के 1300 पद शुमार हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर विजिट करें और फिर करिअर सेक्शन में जाएं।
यहां पर दिए गए लिंक से एप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं और निर्धारित चरणों (रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन सबमिशन और फीस पेमेंट) की आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से संबंधित पद के लिए एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (22 नवंबर) से शुरू कर दी गई है। लास्ट डेट 6 दिसंबर है। एग्जीक्यूटिव की परीक्षा 30 दिसंबर और जूनियर असिस्टेंट मैनेजर की 31 दिसंबर को होगी।
ये है आवेदन शुल्क
आइडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क तय किया है। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपए ही है। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से कर सकेंगे।
ये है शैक्षणिक योग्यता
बैंक के भर्ती विज्ञापन के मुताबिक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए, लेकिन एग्जीक्यूटिव पदों के लिए सिर्फ उत्तीर्ण होना ही जरूरी है।
ये है आयु सीमा
दोनों ही पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी कैंडिडेट का जन्म 2 नवंबर 1998 से पहले और 1 नवंबर 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
ऐसे होंगी दोनों पदों की परीक्षा
दो घंटे की लिखित परीक्षा में 200 नंबर के 200 प्रश्न आएंगे। सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप होंगे। लॉजिकल रीजनिंग, डाटा एनालिटिक्स व इंटरप्रिटेशन के लिए 60 अंक के 60 प्रश्न, इंग्लिश लेंग्वेज के 40 नंबर के 40 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 40 नंबर के 40 प्रश्न, जनरल इकोनॉमी बैंकिंग अवेयरनेस, कंप्यूटर आईडी के 60 नंबर के 60 प्रश्न आएंगे। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा।
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
मिलेगा इतना वेतन
जूनियर असिस्टेट मैनेजर की सीटीसी 6.14 लाख से 6.50 लाख (क्लास ए सिटी) के बीच होगी। एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड ऑपरेशंस) को पहले साल 29000 और दूसरे साल 31000 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें एप्लाई
उम्मीदवार सबसे पहलेwww.idbibank.inपर जाकर Careers पर जाएं और Current Openings पर जाकर Recruitment of JAM and ESO पर क्लिक करें। JAM & ESO recruitment notification के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। ibps portal पर खुद को रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आगे बढ़ें। फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस पे करें। फॉर्म भरने के बाद डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भी लें।
ये भी पढ़े :
# मानहानि मामले में मुम्बई अदालत ने जारी किया नितेश राणे को 15,000 रुपये का जमानती वारंट
# इजरायल हमास युद्ध: 50 महिलाओं और बच्चों की रिहाई के बदले चार दिन तक नहीं होगी जंग