IBPS PO/MT और SO के 4451 पदों के लिए लास्ट डेट बढ़ाई, अब इस दिन तक करें एप्लाई

By: RajeshM Wed, 23 Aug 2023 5:16:44

IBPS PO/MT और SO के 4451 पदों के लिए लास्ट डेट बढ़ाई, अब इस दिन तक करें एप्लाई

IBPS PO/MT और SO भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) भर्ती 2023 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार अभी तक इस भर्ती के लिए आवदेन नहीं कर पाए थे, वे अब 28 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त थी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के कुल 4451 पद भरे जाने हैं। यह प्रारंभिक परीक्षा इसी साल सितंबर-अक्टूबर में और मुख्य परीक्षा नवंबर में आयोजित होने की संभावना है।

ये है शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) पूरा कर लिया है, वे IBPS PO भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

IBPS में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 175 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। दूसरी सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपए का आवेदन शुल्क रखा गया है।

मिलेगी इतनी सैलरी

IBPS में निकली भर्ती में सलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 36400 से 64600 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें एप्लाई

- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- इसके बाद IBPS CRP-PO/MT-XIII भर्ती लिंक का चयन करें।
- फिर आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
- अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में पेज को डाउनलोड करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए एक प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़े :

# SSC ने ट्रांसलेटर की 307 पोस्ट भरने के लिए निकाली वेकेंसी, आवेदन प्रक्रिया भी हुई शुरू

# अनरसा होती है बेहतरीन मिठाई, जब भी इच्छा हो मीठा खाने की तो करती है भरपाई #Recipe

# वर्ष में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षाएँ, पढ़नी होगी दो भाषाएँ, एक भारतीय होगी

# बेमिसाल है चिली पनीर का स्वाद, रेस्टोरेंट स्टाइल डिश बनाने के लिए आपको करना होगा ऐसा #Recipe

# राजस्थान में गहराया बिजली संकट, उद्योगों की आपूर्ति में होगी कटौती, किसानों और आम जनता को दी जाएगी बिजली

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com