इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानी IBPS ने PO मेन्स एग्जाम का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने नवंबर 2024 में परीक्षा दी थी, वे अपना स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं। स्कोरकार्ड 5 से 12 फरवरी तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।
IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड डाउनलोड: 5 फरवरी से 12 फरवरी 2025
इंटरव्यू डेट्स : 11 फरवरी 2025
इस तरह देखें अपना परीक्षा परिणाम
—ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
—होमपेज पर 'CRP-PO/MT-XIV के लिए ऑनलाइन मेन्स परीक्षा स्कोर' लिंक पर क्लिक करें।
—नए पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें।
—पेज पर आपका IBPS PO मेन्स रिजल्ट 2024 आ जाएगा।
—अपने रिजल्ट को चेक करें और इसे आगे के लिए डाउनलोड करके रखें।
11 फरवरी से होंगे इंटरव्यू
इंटरव्यू 11 फरवरी से शुरू होंगे। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 11 फरवरी से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को कॉल लेटर /या नोटिफिकेशन में लिस्टेड ओरिजनल डॉक्युमेंट्स सब्मिट करने होंगे।
यदि जरूरी डॉक्युमेंट्स सब्मिट नहीं किए जाते हैं, तो उन कैंडिडेट्स को डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा। इसके अलावा इन कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में शामिल होने की परमिशन नहीं दी जाएगी।
IBPS 2025-26 परीक्षा कैलेंडर भी जारी
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल कमीशन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) का परीक्षा कैलेंडर 2025-26 घोषित कर दिया है। ऑफिसर स्केल 1 के लिए IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 27 जुलाई, 2 और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
ऑफिसर स्केल-1 के लिए IBPS RRB मेन्स परीक्षा 2025, 13 सितंबर और ऑफिस असिस्टेंट का एग्जाम 9 नवंबर को होगा। सभी पोस्ट्स के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जाएगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। स्पेशलिस्ट पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स को संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके लिए आयु सीमा 20 - 30 वर्ष होगी।