IB : ग्रुप बी और सी के 660 पदों पर होगी बहाली, मिलेगी इतनी सैलरी, आवेदन में न करें देरी

By: RajeshM Sat, 25 May 2024 6:15:28

IB : ग्रुप बी और सी के 660 पदों पर होगी बहाली, मिलेगी इतनी सैलरी, आवेदन में न करें देरी

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए वेकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 660 पदों पर बहाली की जाने वाली है। जो भी इन पदों पर नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, वे 29 मई तक एप्लाई कर सकते हैं। भर्ती के लिए किसी भी आवेदनकर्ता से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ये है आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 27 साल होनी चाहिए। जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, बता दें हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।

ये है पोस्ट डिटेल

इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट (IB/BOI) के तहत विभिन्न ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर बहाली की जा रही है।

ACIO-I/Exe - 80 पद
ACIO-II/Exe - 136 पद
JIO-I/Exe - 120 पद
JIO-II/Exe - 170 पद
एसए/एक्सई - 100 पद
JIO-II/टेक - 8 पद
एसीआईओ-II/सिविल वर्क्स - 3 पद
JIO-I/MT - 22 पद
हलवाई-सह-रसोइया - 10 पद
केयरटेकर - 5 पद
पीए (पर्सनल असिस्टेंट) - 5 पद
प्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर - 1 पद

ऐसे होगा चयन

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भर्ती 2024 के लिए सलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड शामिल है। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को सलेक्शन राउंड प्रक्रिया के दौरान प्राप्त अंकों के आधार पर अलग-अलग पद दिए जाएंगे जिसके आधार पर उनका चयन किया जाएगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

ACIO-I/Exe (लेवल-8) : 47600 रुपए से 1,51,100 रुपए
ACIO-II/Exe (लेवल-7) : 44900 रुपए से 1,42,400 रुपए
JIO-I/Exe (लेवल-5) : 29200 रुपए से 92300 रुपए
JIO-II/Exe (लेवल-4) : 25500 रुपए से 81100 रुपए
एसए/एक्सई (लेवल-3) : 21700 रुपए से 69100 रुपए
JIO-II/Tech (लेवल-4) : 25500 रुपए से 81100 रुपए
एसीआईओ-II/सिविल वर्क्स (लेवल-7) : 44900 रुपए से 1,42,400 रुपए
JIO-I/MT (लेवल-5) : 29200 रुपए से 92300 रुपए
हलवाई-कम-कुक (लेवल-3) : 21700 रुपए से 69100 रुपए
केयरटेकर (लेवल-5) : 29200 रुपए से 92300 रुपए
पीए (लेवल-7) : 44900 रुपए से 1,42,400 रुपए
प्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर (लेवल-2) : 19900 रुपए से 63200 रुपए

ये भी पढ़े :

# इंटीग्रल कोच फैक्ट्री : अप्रेंटिसशिप के 1010 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

# ओट्स खिचड़ी : पौष्टिकता बेमिसाल, स्वाद लाजवाब, तो फिर जल्दी से बनाकर लें इसका मजा #Recipe

# 2 News : ऐसी रही मनोज की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ की ओपनिंग, 27 साल बाद इनके साथ काम करेंगी काजोल

# 2 News : जूही जब 17 की थीं तो किया था कास्टिंग काउच का सामना, फरहान की ‘जी ले जरा’ को लेकर मिला इशारा

# पत्नी नताशा से तलाक लेने वाले हैं हार्दिक, 70% सम्पत्ति से हाथ धोएंगे पांड्या !

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com