
भारतीय वायु सेना (IAF) ने भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत संगठन में अग्निवीर-वायु हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी के नॉन-कॉम्बेटेंट पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 1 सितंबर है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित है। केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। चयनित होने पर उम्मीदवार को चार वर्षीय प्रारंभिक कार्यकाल के दौरान शादी करने की अनुमति नहीं होगी, भले ही वे विवाह योग्य आयु प्राप्त कर लें। वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 01 जनवरी 2005 से लेकर 01 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो। इसके अलावा जो उम्मीदवार परीक्षा के सभी स्टेज में पास हो जाएंगे, नामांकन की तारीख से उनकी आयु अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्ट्रीम सूटेबिलिटी टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा।
- जारी नोटिफिकेशन से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा।
- आवेदन पत्र में सभी विवरण सही और सावधानीपूर्वक भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करें।
- अब इस आवेदन पत्र को नोटिफिकेशन में बताए अनुसार निर्धारित पते पर भेज दें।














