अग्निवीर वायु भर्ती 2024 : आवेदन प्रक्रिया आज से हुई शुरू, इस दिन तक भरे जा सकते हैं फॉर्म
By: Rajesh Mathur Wed, 17 Jan 2024 5:14:05
भारतीय वायु सेना (IAF) में अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज बुधवार (17 जनवरी) से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आईएएफ अग्निवीर की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 6 फरवरी है। भारतीय वायु सेना चयन परीक्षाओं के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लाई कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में होने वाली परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 3500 रिक्तियां भरी जाएंगी।
इस दिन से होगी परीक्षा
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 550 रुपए का शुल्क देना होगा। अग्निवीर वायु भर्ती ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च से आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के रूप में शामिल होने के लिए 17 मार्च से चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है। महिला उम्मीदवारों की संख्या और रोजगार योग्यता सेवा की आवश्यकता के अनुसार तय की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता कम से कम इंटरमीडिएट (10+2) या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इंटरमीडिएट उम्मीदवारों के प्राप्तांक कम से कम 50% सभी विषयों में और अंग्रेजी विषय में भी कम से कम 50% होना अनिवार्य है. और डिप्लोमा वाले उम्मीदवार का कम से कम 3 वर्षों के डिप्लोमा में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है। उम्र सीमा 16.6 वर्ष से 20 वर्ष के बीच हो यानी जिनकी जन्म तारीख 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच होगी वही उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए योग्य होंगे।
ऐसे होगा चयन
अग्निवीर परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवार के सलेक्शन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। IAF अग्निवीर वायु प्रक्रिया में तीन चरण कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT), फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और Adaptability टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले भारतीय वायु सेना अग्निवीर की आधिकारिक वेबसाइटagnipathvayu.cdac.inपर जाएं।
- होम पेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
- अब आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़े :
# गाजर का गरमागरम सूप कर देगा सर्दी की छुट्टी, होता है पोषक तत्वों से भरपूर #Recipe
# वर्ल्ड चैंपियन डिंग लिरेन को आर प्रज्ञानानंद ने दी मात, विश्वनाथन आनंद भी रहे पीछे, बने नंबर-1
# लगातार तीसरे T20 में पाकिस्तान को मिली न्यूजीलैंड से मात, 3-0 से हुई पीछे
# Ind V/s Afgan: 6 रन बनाते ही अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज करने में सफल होंगे विराट
# शरद पवार को मिला रामलला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण, 22 जनवरी के बाद करेंगे दर्शन