
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइटhpsc.gov.inपर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 1 सितंबर तय की गई है।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से कुल 153 रिक्त पद भरे जाएंगे। इसमें से असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए 80, म्युनिसिपल इंजीनियर (सिविल) के लिए 47 और सब डिविजनल इंजीनियर के लिए 26 पद आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो। पार्ट टाइम, इवनिंग क्लासेज, डिस्टेंस एजुकेशन से डिग्री प्राप्त करने वाले आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 1 सितंबर 2025 को ध्यान में रखते हुए 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को एचपीएससी के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
अनरिजर्व श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को फीस के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। हरियाणा राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह राशि 250 रुपए है। पीडब्ल्यूबीडी (हरियाणा के मूल निवासी) वर्ग निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों को पहले स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट/इंटरव्यू में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhpsc.gov.inपर जाएं।
- “एचपीएससी सहायक अभियंता भर्ती 2025” के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें।
- निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
- फॉर्म जमा करें और संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।














