हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ओर से उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के 2424 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स आज शनिवार (1 मार्च) से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। लास्ट डेट 15 मार्च है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि HPSC ने इस भर्ती को पहले अगस्त 2024 में जारी किया था, लेकिन बाद में इसे पुनर्विज्ञापित करना पड़ा। अब एससी और एसटी के आरक्षण कोटे के तहत 20 फीसदी आरक्षण लागू होने के कारण आयोग को फिर से आवेदन मंगवाने पड़े हैं। 10 फीसदी कोटा वंचित अनुसूचित जातियों और 10 फीसदी कोटा अन्य अनुसूचित जातियों के लिए होगा। उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए नए सिरे से डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
ये है शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। साथ ही 10वीं तक हिंदी/संस्कृत की शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए। उम्मीदवारों का UGC NET/SLATE/SET परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
ये है आवेदन शुल्क
अनारक्षित और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा। अनारक्षित महिला, अन्य राज्यों की महिला और हरियाणा के एससी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईएसएम पुरुष/महिला उम्मीदवारों को 250 रुपए शुल्क देना होगा।
ऐसे होगा चयन
एचपीएससी ने इस भर्ती के लिए स्किल टेस्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट और विषय ज्ञान परीक्षा का शेड्यूल भी घोषित कर दिया है। यह परीक्षाएं 25 अप्रैल से 31 अगस्त तक विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी। सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए उन्हें 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस पेपर के कुल अंक 100 होंगे। सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के कुल अंक 150 होंगे, जिसके लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। इंटरव्यू का वेटेज 12.5 प्रतिशत होगा। पहली मेरिट लिस्ट विषय ज्ञान परीक्षण और इंटरव्यू/मौखिक परीक्षा के अंकों को जोड़कर तैयार की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhpsc.gov.inपर जाएं।
- अब होमपेज पर विज्ञापन टैब पर जाएं।
- इसके बाद सहायक प्रोफेसर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- यहां पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
- अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।