HPSC HCS परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, भरे जाएंगे 174 पद, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

By: Rajesh Mathur Thu, 04 Jan 2024 5:45:41

HPSC HCS परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, भरे जाएंगे 174 पद, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने HCS परीक्षा 2024 के लिए एक अधिसूचना जारी की है। HPSC HCS परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू होगी। जो उम्मीदवार HCS (न्यायिक शाखा) परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे HPSC की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जनवरी है। प्रारंभिक परीक्षा 3 मार्च को आयोजित की जाएगी।

ये है पोस्ट डिटेल

यह भर्ती अभियान संगठन में 174 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। इसमें एंटिसिपेटेड पोस्ट्स के लिए कुल 45 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके अलावा 129 पद वेकेंट पोस्ट के लिए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल कैटेगरी के लिए कुल 101 पदों पर भर्तियां होंगी। EWS के लिए 14, BC कैटेगरी के लिए कुल 20 और SC वर्ग में कुल 39 पद पर भर्तियां होंगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

HPSC HSC परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से अनुमोदित/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवारों की आयु 31 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों और सभी आरक्षित श्रेणियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और मौखिक परीक्षा शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र दो घंटे की अवधि का होगा। इसमें 125 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.8 अंक यानी 20% या 1/5 अंक काटे जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhpsc.gov.inपर जाएं।
- रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें
- सिविल जज पोस्ट के एप्लाई टैब पर क्लिक करें।
- निर्देश पढ़ें और आवेदन पत्र भरें। सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा।
- आवश्यक शुल्क का भुगतान करें (जहां लागू हो)।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन शुल्क डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

ये भी पढ़े :

# SPPU : इन 111 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों को चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन

# धर्म के आधार पर नफरत भड़काने के लिए अल्जीरियाई फुटबॉलर को 8 महीने की निलंबित जेल की सजा

# लौकी की खीर में है वो बात जिससे आप करते ही जाएंगे इसकी तारीफ, बनाने में नहीं करें संकोच #Recipe

# क्रिकेट नियमों में बदलाव, फील्डिंग टीम को होगा नुकसान, नए नियमों के तहत खेली जा रही भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज

# केपटाउन पिच को लेकर दक्षिण अफ्रीकी कोच ने उठाए सवाल, एक दिन में गिरे 23 विकेट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com