HPPSC : इन पदों के लिए आमंत्रित किए गए हैं आवेदन, उम्मीदवार इन बातों को जान भरें फॉर्म

By: Rajesh Mathur Sun, 07 Apr 2024 6:06:39

HPPSC : इन पदों के लिए आमंत्रित किए गए हैं आवेदन, उम्मीदवार इन बातों को जान भरें फॉर्म

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने विभिन्न प्रशासनिक तहसीलदार व जिला पंचायत ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एचपीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी एचपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतनमान व शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा विज्ञापन ध्यान से पढ़ लें। आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और यह 2 मई तक जारी रहेगी।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल पद - 26
एचपी प्रशासनिक सेवा क्लास-I - 08 पद
डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर - 02 पद
डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर-सह-प्रोबेशन ऑफिसर - 03 पद
तहसीलदार, क्लास-I - 09 पद
डिस्ट्रिक्ट पंचायत ऑफिसर (क्लास 1) - 01 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार - 03 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

एचपीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थियों के पास स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। साथ ही हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, रीति-रिवाज का भी ज्ञान होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

ओबीसी व सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपए निर्धारित है। वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों को मात्र 150 रुपए देने होंगे।

ये है सैलरी

तहसीलदार का वेतन 46000 से 146500 रुपए प्रति माह तक है। बाकी पदों के वेतन में मामूली अंतर है।

ये भी पढ़े :

# मैदान पर सूर्यकुमार की शर्मनाम वापसी, दो गेंद खेल बिना रन बनाए सिल्वर डक पर हुए आउट

# AIASL : 247 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली भर्ती, जानें कब से कब तक हैं वॉक इन इंटरव्यू

# मावा लस्सी : जबरदस्त जायके के साथ पौष्टिकता से भरपूर इस डिश का मजा लेकर तो देखें #Recipe

# IPL 2024: अंकतालिका में पहली पायदान पर आई राजस्थान रॉयल्स, 10वें स्थान पर मुम्बई इंडियंस

# राहुल गांधी का एक और वादा, जाति जनगणना के बाद सम्पत्ति के बंटवारे का सर्वे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com