HPPSC : स्नातक शिक्षक के 585 पदों पर आवेदन के लिए बढ़ी लास्ट डेट, फिर से खुली विंडो
By: Rajesh Mathur Wed, 15 Nov 2023 5:49:07
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने आज बुधवार (15 नवंबर) को ORA के माध्यम से विभिन्न विषयों में स्नातक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो फिर से खोल दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की लास्ट डेट 13 नवंबर थी। आवेदन करने के लिए अब उम्मीदवारों के पास 30 नवंबर तक का समय है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य संगठन में कुल 585 रिक्त पदों को भरना है।
ये है पोस्ट डिटेल
लेक्चरर (स्कूल-नवीन) अंग्रेजी : 63
लेक्चरर (स्कूल-नवीन) हिंदी : 117
लेक्चरर (स्कूल-नवीन) इतिहास : 115
लेक्चरर (स्कूल-नवीन) राजनीति विज्ञान : 102
लेक्चरर (स्कूल-नवीन) अर्थशास्त्र : 17
लेक्चरर (स्कूल-नवीन) गणित : 41
लेक्चरर (स्कूल-नवीन) भौतिकी : 45
लेक्चरर (स्कूल-नवीन) रसायन विज्ञान : 29
लेक्चरर (स्कूल-नवीन) जीव विज्ञान : 9
लेक्चरर (स्कूल-नवीन) वाणिज्य : 47
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस/स्वतंत्रता सेनानी श्रेणियों के पुरुष और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए तय किया गया है। राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ये है आयु सीमा और वेतन
आवेदन करने के लिए पात्रता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है। इसकी डिटेल वेबसाइट पर देख लें। आयु सीमा 18 से 45 साल तय की गई है। उम्मीदार के सलेक्ट होने पर सैलरी बढ़िया है और लेवल के मुताबिक है। यह वेतन 40 हजार से लेकर 1 लाख 36 हजार रुपए प्रति माह तक रहेगा।
स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhppsc.hp.gov.inपर जाएं।
- 'ऑनलाइन आवेदन करें' सेक्शन के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- 'नया पंजीकरण' लिंक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट भी लें।
ये भी पढ़े :
# नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के पदों पर बंपर भर्ती, आज से ही शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया
# रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने में सफल हुए विराट कोहली, पहली बार छुआ 10 का आंकड़ा
# राजस्थान चुनाव: मतदान के लिए होगा 2 लाख ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल, किया जाएगा रेंडमाइजेशन
# तहरी : चावल से बनी यह डिश जीत लेगी आपका दिल, कई सब्जियां मिलाकर होती है तैयार #Recipe