HSSC : हरियाणा पुलिस में होगी 6000 कॉन्स्टेबल की भर्ती, 1000 पद महिलाओं के लिए आरक्षित, आवेदन...

By: RajeshM Tue, 13 Feb 2024 5:17:14

HSSC : हरियाणा पुलिस में होगी 6000 कॉन्स्टेबल की भर्ती, 1000 पद महिलाओं के लिए आरक्षित, आवेदन...

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in/पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व अपने पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होनी है। लास्ट डेट 21 मार्च रखी गई है। खास बात यह है कि आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा, यानी यह पूरी तरह फ्री है।

ये है पोस्ट डिटेल

आयोग की ओर से सोमवार (12 फरवरी) को जारी विज्ञापन (सं.01/2024) के अनुसार कुल 6000 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें 5000 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और 1000 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। पुरुषों के लिए निर्धारित 5000 पद में से सामान्य के लिए 1800, एससी के लिए 900, बीसीए के लिए 700, ईडब्ल्यूएस के लिए 500, ईएसएम के लिए 350, ईएसएम एससी के लिए 100, ईएसएम बीसीए के लिए 100 एवं ईएसएम बीसीबी के लिए 150 पद आरक्षित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और मैट्रिक स्तर पर हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ा हो। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सामान्य कैटेगरी में एप्लाई करना होगा। योग्यता से सबंधित ज्यादा जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

ऐसे होगा चयन

सीईटी के आधार पर उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर इसमें अभ्यर्थियों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। नॉलेज टेस्ट को 94.5 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट होगा उन्हें 3 मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे। सोशल इकोनॉमिक क्राइटेरिया के लिए 2.5 मार्क्स का वेटेज निर्धारित है। फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किलोमीटर दौड़ना होगा। लेवल 3 के तहत उम्मीदवारों को 21700 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइटhttps://hssc.gov.in/पर जाना होगा।
- होमपेज पर "हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024" लिंक पर क्लिक करें।
- "आवेदन करें" बटन पर क्लिक करें।
- निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर "नया पंजीकरण" बटन पर क्लिक करें।
- अपनी सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, शिक्षा योग्यता, संपर्क जानकारी आदि दर्ज करें।
- अपने स्कैन किए गए दस्तावेजों जैसे फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें।
- अपने आवेदन पत्र की ध्यानपूर्वक समीक्षा करें और "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।

ये भी पढ़े :

# हो जाएं तैयार ब्रेड की रसमलाई के स्वाद में खोने को, फिर हर अवसर पर करेंगे इसकी मांग #Recipe

# 2 News : पवित्रा-एजाज ने कंफर्म किया ब्रेकअप, दीं शुभकामनाएं, अक्षय ने नई फिल्म ‘सरफिरा’ की रिलीज डेट बताई

# 2 News : जैकलीन को जेल से धमकी दे रहा है सुकेश, बताया सुरक्षा को खतरा, सिद्धार्थ ने कियारा को दिया यह गिफ्ट

# अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बोले मिथुन चक्रवर्ती, राक्षस की तरह खाता हूं इसलिए मिली सजा, PM मोदी ने भी डांटा

# 2 News : रणवीर ने उठाया बोल्ड कदम, जॉनी सिन्स के साथ शेयर किया वीडियो, ‘लापता लेडीज’ का दूसरा गाना रिलीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com