
गुवाहाटी हाइकोर्ट की ओर से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई तय की गई है। लास्ट डेट 5 अगस्त निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाना होगा। कुल 367 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। न्यूनतम 3 महीने की अवधि का कंप्यूटर नॉलेज सर्टिफिकेट होना चाहिए। अभ्यर्थी को असम राज्य की राजभाषा का ज्ञान होना चाहिए। असम के लिए वेलिड रोजगार कार्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 जुलाई 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 250 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। अन्य उम्मीदवारों के लिए यह राशि 500 रुपए रखी गई है।
ऐसे होगा चयन और ये है परीक्षा पैटर्न
चयन प्रक्रिया में सामान्य लिखित परीक्षा, कंप्यूटर कौशल परीक्षा और मौखिक परीक्षा शामिल है। इनमें प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और कुल 120 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा और एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। कंप्यूटर कौशल परीक्षा 35 अंकों की और मौखिक परीक्षा 15 अंकों की होगी। तीनों परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा 150 में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर जिलेवार अंतिम चयन किया जाएगा।
मिलेगा इतना वेतन
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 14000 से लेकर 70000 रुपए प्रति माह तक का वेतन मिलेगा। इसके अलावा उन्हें अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे जो सरकार के नियमानुसार होंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहलेghconline.gov.inवेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर "Recruitment" सेक्शन में जाएं।
- 'DSSSB Recruitment Advt 6/2024' पर क्लिक करें।
- फिर ‘Apply Online’ बटन पर क्लिक करें।
- अपनी पूरी जानकारी भरें, दस्तावेज अपलोड करें और कैटेगरी के अनुसार फीस भरें।
- सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकालें।














