गुजरात हाईकोर्ट : इन 1318 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, ये बातें भी जानना जरूरी

By: RajeshM Thu, 23 May 2024 5:30:19

गुजरात हाईकोर्ट : इन 1318 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, ये बातें भी जानना जरूरी

गुजरात उच्च न्यायालय (GHC) ने अंग्रेजी स्टेनो ग्रेड- II, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (SO), कंप्यूटर ऑपरेटर (आईटी सेल), ड्राइवर, कोर्ट अटेंडेंट, कोर्ट मैनेजर, गुजराती स्टेनो ग्रेड-II और ग्रेड-III, बेलीफ/प्रोसेस सर्वर के 1318 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। बुधवार (22 मई) से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जून है। आवेदन में करेक्शन 17 से 19 जून तक किया जाएगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइटhttps://hc-ojas.gujarat.gov.in/पर उपलब्ध है। उम्मीदवार किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन में पूरी डिटेल जरूर चेक कर लें।

ये है पोस्ट डिटेल

इंग्लिश स्टेनोग्राफर के लिए 54, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर के लिए 122, ड्राइवर के लिए 34, कोर्ट अटेंडेंट के लिए 208, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 148, कोर्ट मेनेजर के लिए 21, गुजराती स्टेनोग्राफर ग्रेड-II के लिए 214, गुजराती स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के लिए 307 और प्रोसेसर के लिए 210 पद खाली हैं।

मिलेगी इतनी सैलरी

इंग्लिश स्टेनोग्राफर - 39900 रुपए से लेकर 126600 रुपए तक
डीएसओ - 39900 रुपए तक
कंप्यूटर ऑपरेटर - 19900 रुपए से लेकर 63200 रुपए तक
कोर्ट मैनेजर - 56100 रुपए तक
गुजराती स्टेनो ग्रेड-II (क्लास-II) - 44900 रुपए से लेकर 142400 रुपए तक
गुजराती स्टेनो ग्रेड-III (क्लास-III) - 39900 रुपए से लेकर 126600 रुपए तक

ये है शैक्षणिक योग्यता

इंग्लिश स्टेनोग्राफर -
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट। अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड। कंप्यूटर की नॉलेज। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज से संबंधित सर्टिफिकेट होना चाहिए।

डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (डीएसओ) -मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट। 10वीं या 12वीं क्लास की परीक्षा एक सब्जेक्ट के रूप में अंग्रेजी के साथ पास की। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज से संबंधित जरूरी सर्टिफिकेट।

कोर्ट मैनेजर -भारत के किसी भी विश्वविद्यालय या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कम से कम 55 फीसदी नंबरों के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री/जनरल मैनेजमेंट में एडवांस डिप्लोमा। सिस्टम और प्रोसेस मैनेजमेंट, आई.टी. में 5 साल का एक्सपीरिएंस/ट्रेनिंग। सिस्टम मैनेजमेंट, एचआर मैनेजमेंट और फाइनेंशियल सिस्टम मैनेजमेंट।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://hc-ojas.gujarat.gov.in/पर जाएं।
- “Current Jobs” के सेक्शन में जाकर “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन पोर्टल का होम पेज खुलेगा। यहां “New Candidates Registration Here” के लिंक पर क्लिक करें।
- दिशा-निर्देश को पढ़ें और “I Agree” बटन पर क्लिक करें।
- सारी जानकारी सही से दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- ईमेल पर प्राप्त एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए पोर्टल पर लॉगिन करें।
- “Complete Application Form” के लिंक पर क्लिक करें। अपनी सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
- फोटो, सिग्नेचर और दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अंत में “Final Submit” लिंक पर क्लिक करें।
- भविष्य के संदर्भ में फॉर्म का प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# संतरे की खीर : शानदार स्वाद के साथ अच्छी सेहत का भी भरोसा देती है यह स्वीट डिश #Recipe

# महाराष्ट्र के डोंबिवली में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 से अधिक घायल

# निशिकांत दुबे ने बताया क्यों चाहिए भाजपा-एनडीए को लोकसभा में 400 सीटें, संविधान बदलने के लिए नहीं, POK. . . . .

# हीट वेव, रेड अलर्ट की सूचना के मध्य शुरू होने जा रहा है नौतपा, 25 मई से 9 दिन आग उगलेगी धरती

# वोट क्यों नहीं दिया? BJP के कारण बताओ नोटिस पर जयंत सिन्हा ने दिया जवाब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com