गुजरात हाईकोर्ट : इंग्लिश स्टेनोग्राफर की तैयारी कर रहे उम्मीदवार 245 पदों के लिए करें आवेदन

By: Rajesh Mathur Wed, 08 May 2024 6:10:16

गुजरात हाईकोर्ट : इंग्लिश स्टेनोग्राफर की तैयारी कर रहे उम्मीदवार 245 पदों के लिए करें आवेदन

गुजरात हाईकोर्ट ने इंग्लिश स्टेनोग्राफर की पोस्ट पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट https://gujarathighcourt.nic.in/पर जाना होगा। बता दें फॉर्म भरने की लास्ट डेट 26 मई निर्धारित की गई है। आवेदन की प्रक्रिया 6 मई से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ लें और उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें। कुल 245 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें अंग्रेजी स्टेनोग्राफर ग्रेड-II के 123 और अंग्रेजी स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के 122 पद शुमार हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड-II पद के लिए उम्मीदवारों के पास 120 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उनकी न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसी तरह इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड-III पद के लिए उम्मीदवारों को इंग्लिश शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

एससी, एसटी, ओबीसी (एसईबीसी), ईडब्ल्यूएस, पीएच, भूतपूर्व सैनिक के लिए 750 रुपए और अन्य सभी के लिए 1500 रुपए निर्धारित किए गए है।

ऐसे होगा चयन

स्टेनोग्राफर ग्रेड पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इसका आयोजन 16 जून को किया जाएगा।

मिलेगा इतना वेतन

इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड-II : 44,900-1,42,400 रुपए प्रति माह। इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड–III : 39900-1,26,600 रुपए प्रति माह।

ऐसे करें आवेदन

- इंग्लिश स्टेनोग्राफर के पदों के लिए सबसे पहले गुजरात हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइटhttps://gujarathighcourt.nic.in/पर जाएं।
- अब होम पेज पर "Gujarat High Court Stenographer" लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर दें और मांगी गई जानकारी भरें।
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।
- आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़े :

# केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर 10 मई को फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

# उत्तराखंड के जंगलों में आग रोकने के मामले पर बोली सुप्रीम कोर्ट, हम बारिश या क्लाउड सीडिंग के भरोसे नहीं रह सकते

# पपीते का हलवा है ऐसी स्वीट डिश जो स्वादिष्ट होने के साथ आपकी सेहत का भी देती है साथ #Recipe

# तवा पिज्जा खाकर हो जाएगी तबीयत खुश, घर में हो कोई जश्न का मौका तो यह डिश रहेगी परफेक्ट #Recipe

# पित्रोदा के रंगभेदी बयान पर भड़के मोदी, कहा बहुत गुस्से में हूँ, देशवासियों का अपमान हुआ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com