
महिला और बाल विकास गुजरात की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन मांगे है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटe-hrms.gujarat.gov.inपर विजिट करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 अगस्त से जारी है और इसकी लास्ट डेट 30 अगस्त तय की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 9895 पदों को भरा जाएगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 12वीं पास, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 12वीं पास और आंगनवाड़ी सहायिका के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए यह 18 साल से 33 साल, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए भी 18 से 33 वर्ष और आंगनवाड़ी सहायिका के लिए 18 से 43 वर्ष तक होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
कैंडिडेट्स को चयन के लिए किसी भी तरह की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट के जरिए सलेक्शन होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को वेतन के रूप में 10000 रुपए, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 10000 रुपए और आंगनवाड़ी सहायिका को 5500 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक भर्ती वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाएं।
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो सबसे पहले वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
- फिर भर्ती विज्ञापन को खोजें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, पता और अन्य आवश्यक विवरण भरें।
- आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड करें। डॉक्यूमेंट स्पष्ट और मान्य हों।
- आवेदन शुल्क भुगतान करें (यदि लागू हो)।
- फॉर्म भरने के बाद एक बार सारी जानकारी ध्यानपूर्वक जांच लें।
- फाइनल सबमिट करें। सब कुछ सही होने पर फॉर्म को सबमिट करें।
- आवेदन सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।














