
गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत सहायक प्रोफेसर वर्ग-I के 72 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 3 नवंबर तक gpsc.gujarat.gov.in या gpsc-ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता
जनरल मेडिसिन के लिए एमडी (मेडिसिन), एमडी (जनरल मेडिसिन) या डीएनबी (जनरल मेडिसिन) आवश्यक है। जनरल सर्जरी के लिए एमएस (सर्जरी), एमएस (जनरल सर्जरी) या डीएनबी (जनरल सर्जरी) योग्यताएं मान्य हैं। ऑब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी के लिए एमडी/एमएस या डीएनबी होना चाहिए। बाल चिकित्सा के लिए एमडी या डीएनबी अनिवार्य है, जबकि अस्थि रोग हड्डी रोग के लिए एमएस या डीएनबी आवश्यक है।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को भुगतान के रूप में 100 रुपए के साथ डाक या सेवा शुल्क अतिरिक्त रूप से जमा करना होगा। एससी, एसटी, एसईबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक (केवल गुजरात मूल) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट प्रदान की गई है।
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती में उम्मीदवारों को पहले 200 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी, जिसकी अवधि 180 मिनट होगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बाद में साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसके आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटgpsc.gujarat.gov.inयाgpsc-ojas.gujarat.gov.inपर जाएं।
- OJAS पोर्टल पर जाकर “Apply Online” विकल्प पर क्लिक करें।
- भर्ती सूची में से “Assistant Professor, Class-I (Health & Family Welfare Department)” पद चुनें।
- अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो आवश्यक विवरण भरकर नया रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगिन करने के बाद सभी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अनुभव संबंधी जानकारी सही-सही भरें।
- आवश्यक प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
- श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
- सभी विवरण जांचने के बाद आवेदन सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।














