GIC ने इन 85 पदों के लिए निकाली भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म

By: Rajesh Mathur Sun, 24 Dec 2023 5:11:31

GIC ने इन 85 पदों के लिए निकाली भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (GIC) ने ऑफिसर स्केल-1 के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार तुरंत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से GIC की ऑफिशियल वेबसाइटwww.gicre.inपर जाकर भरा जा सकता है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 12 जनवरी है।

ये है वेकेंसी डिटेल

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक यह भर्ती अभियान संगठन में 85 पदों को भरेगा। इनमें हिंदी का 1, सामान्य के 16, सांख्यिकी के 6, अर्थशास्त्र के 2, कानूनी के 7, एचआर के 6, इंजीनियरिंग के 11, आईटी के 9, बीमांकिक के 4, बीमा के 17, मेडिकल के 2, हाइड्रोलॉजिस्ट का 1, भूभौतिकीविद् का 1, कृषि विज्ञान का 1, समुद्री विज्ञान का 1 पद खाली है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार बीई/ बीटेक/ ग्रेजुएशन/ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री आदि की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के साथ ही अभ्यर्थी को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क अन्य सभी श्रेणियों के लिए 1000 रुपए (+GST) तय किया गया है। एससी, एसटी, पीएच एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में प्रदर्शन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग शामिल है। ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए कुल अंक 200 होंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.gicre.inपर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर Latest News में LATESTRecruitment Of Assistant Managers(Scale I Officers) In GIC Re पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर आपको पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
- इसके बाद आपको अन्य जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड करना है।
- इसके बाद हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करें।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# भारतीय ओलम्पिक संघ का बड़ा फैसला, कुश्ती फेडरेशन के लिए 24 घंटे में बनेगी एक महिला सहित तीन सदस्यीय एड हॉक कमेटी

# जेपी नड्डा से मिलने के बाद मीडिया से बोले बृजभूषण, कुश्ती से मेरा कोई लेना-देना नहीं है

# सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र सरकार की क्यूरेटिव पिटीशन, 24 जनवरी को होगी सुनवाई

# 2 News : क्रिसमस के रंग में डूबीं आलिया भट्ट, शेयर की तस्वीरें, प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी की घुड़सवारी की झलक

# ‘डंकी’ को मिल रही ‘सालार’ से कड़ी चुनौती, देखें दोनों का बिजनेस, ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ की कमाई भी जानें

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com