गुवाहाटी हाईकोर्ट में न्यायिक सेवा ग्रेड-3 की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए 17 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे। लास्ट डेट 3 मार्च है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ghconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 22 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें अनारक्षित के लिए 12, एससी के लिए 1, एसटी(पी) के लिए 2, एसटी(एच) के लिए 7 पद आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कानून में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अनारक्षित वर्ग की उम्र 38 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम उम्र सीमा 43 वर्ष साल है। सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं PwBD अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है। इनके अलावा अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
प्रतियोगी परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा (स्क्रीनिंग टेस्ट) सबसे पहले आयोजित की जाएगी। इसके बाद मुख्य (लिखित) परीक्षा और मौखिक परीक्षा/इंटरव्यू होगा। इन पदों पर नियुक्ति के बाद 77840-1,36,520 रुपए हर महीने मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइटghconline.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।