
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 15 और 16 जुलाई को किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सुबह 9 से 11 बजे के बीच रिपोर्टिंग करनी होगी। देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in पर विजिट कर पूरी जानकारी ले सकते हैं। कुल 137 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
सीनियर रेजिडेंट (ब्रॉड स्पेशलिस्ट) पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित विषय में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है। सीनियर रेजिडेंट (सुपर स्पेशलिस्ट) के लिए एमबीबीएस के साथ-साथ संबंधित सुपर स्पेशियलिटी में पीजी डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है। अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जो वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि के अनुसार मानी जाएगी। भारत सरकार के नियमों के अनुसार ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 75 रुपए है। महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयन
ESIC द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन सिर्फ वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, लिखित परीक्षा नहीं होगी। इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता (TA) या मंहगाई भत्ता (DA) नहीं मिलेगा।
यहां होगा इंटरव्यू
वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 5वीं मंजिल, डीन कार्यालय, ईएसआई-पीजीआईएमएसआर, बसईदारापुर, नई दिल्ली-15 में किया जाएगा। उम्मीदवारों को तय समय पर अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ पहुंचना अनिवार्य है।














