
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 15 सितंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 243 पद भरे जाएंगे।
सामान्य - 97 पद
एससी - 40 पद
एसटी - 18 पद
ओबीसी - 63 पद
ईडब्ल्यूएस - 25 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार के पास एमडी या एमएस डिग्री होना जरूरी है। साथ ही डिग्री प्राप्त करने के बाद सीनियर रेजिडेंट के रूप में 3 वर्ष का शिक्षण अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो सामान्य (पुरुष) के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। ईएसआईसी में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट है।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगों, पूर्व सैनिकों और ईएसआईसी कर्मचारियों के लिए कोई शुल्क लागू नहीं है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इस प्रक्रिया में उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर फैसला लिया जाएगा। सैलरी की बात करें तो यह मैट्रिक्स स्तर 11 के अनुसार और 67700 रुपए से लेकर 2,08,700 रुपए तक होगी।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइटesic.gov.inपर जाएं और आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
- फॉर्म भरें और सेल्फ-अटेस्टेड दस्तावेज और पासपोर्ट आकार की फोटो संलग्न करें।
- फॉर्म को एक लिफाफे में डालें और उस पर लिखें 'चिकित्सा संस्थानों के लिए सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन।’
- इसे स्पीड पोस्ट द्वारा भेजें। ये है पता :-
‘द रीजनल डायरेक्टर, ESI कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन
सेक्टर 16, लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास
फरीदाबाद - 121002, हरियाणा’














