कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) फरीदाबाद ने मेडिकल विभागों में स्पेशलिस्ट, सीनियर रेजिडेंट, सुपर स्पेशलिस्ट, टीचिंग फैकल्टी और विजिटिंग फैकल्टी समेत कुल 200 पदों पर भर्ती निकाली है। मेडिकल क्षेत्र में अनुभव और हाई क्वालिफिकेशन रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार अवसर है। आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 200 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
स्पेशलिस्ट : 4 पद
सुपर स्पेशलिस्ट (पैनलमेंट/अंशकालिक/पूर्णकालिक) : 14 पद
टीचिंग फैकल्टी (प्रोफेसर) : 09 पद
टीचिंग फैकल्टी (एसोसिएट प्रोफेसर) : 21 पद
टीचिंग फैकल्टी (सहायक प्रोफेसर) : 31 पद
सीनियर रेजिडेंट : 121 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। मेडिकल विभाग में काम करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित विशेषज्ञता की भी जरूरत होगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 साल निर्धारित की गई है।
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का इंटरव्यू के माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, मेडिकल क्षेत्र में अनुभव और विशेषज्ञता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइटesic.gov.inपर जाकर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
- फॉर्म में सभी जरूरी डिटेल्स जैसे व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि भरने होंगे।
- इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज जैसे कि पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, एज और कैटेगरी सर्टिफिकेट भी संलग्न करने होंगे।
- फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान करके इसे जमा करना जरूरी है।