DSSSB : इन 414 पदों के लिए आवेदन करने को बचे हैं बहुत कम दिन, यहां जानें पूरी डिटेल

By: RajeshM Sat, 13 Apr 2024 6:02:25

DSSSB : इन 414 पदों के लिए आवेदन करने को बचे हैं बहुत कम दिन, यहां जानें पूरी डिटेल

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ओर से भर्ती अभियान की मदद से विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 मार्च से जारी है। डीएसएसएसबी के इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 19 अप्रैल है। लास्ट डेट आने में थोड़ा ही वक्त बचा है तो और विलंब न करें और तुरंत ही बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें। आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे। ऐसा करने के लिए आपको दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां से आप एप्लाई भी कर सकते हैं और इन पदों की डिटेल भी पा सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 414 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। ये पद ड्राइवर, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, ऑक्जिलेरी नर्स मिडवाइफ, ड्राफ्ट्समैन, स्टोरकीपर, सेनिटरी इंस्पेक्टर आदि के हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक अलग-अलग है। डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें। मोटे तौर पर संबंधित फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा लिए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। कुछ पद के लिए 10वीं और 12वीं पास भी योग्य हैं।

ये है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है। आवेदन करने के लिए 100 रुपए शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को कोई भुगतान नहीं करना।

मिलेगा इतना वेतन

सलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के हिसाब से है। ड्राइवर पद के लिए 19 हजार से 63 हजार रुपए, लैब टेक्निशियन पद के लिए 29 हजार से 92 हजार रुपए और ऑक्जिलेरी नर्स के लिए 25 हजार से 81 हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटdsssb.delhi.gov.inपर जाएं।
- फिर होमपेज पर एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें।
- फिर सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़े :

# UPSC : मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, भर्ती से जुड़ी ये जानकारी जानना जरूरी

# बेसन के बजाय इस बार बनाकर देखें ब्रेड चीला, चटपटेपन से लबरेज इस डिश के स्वाद में डूब जाएंगे #Recipe

# ई-कॉमर्स कंपनियों को केंद्र का आदेश, स्वास्थ्य पेय के रूप में बोर्नविटा को हटाएं

# ICC World Cup 2027: खेल के फॉर्मेट में होगा बदलाव, तीन अफ्रीकन देश मिलकर करेंगे मेजबानी

# RJD पर NDA घटक दलों ने साधा निशाना, 23 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पार्टी सेट कर रही देश का एजेंडा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com