
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने सहायक अभियंता, सहायक लोक अभियोजक, सहायक सुरक्षा अधिकारी, सहायक ग्रेड 2 समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 692 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू होगी और लास्ट डेट 16 सितंबर है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। पदानुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन व डिप्लोमा की डिग्री मांगी गई है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। श्रेणीवार अलग-अलग कटऑफ निर्धारित की गई है। परीक्षा के बाद श्रेणीवार अलग-अलग कटऑफ जारी की जाएगी। सामान्य व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 40%, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 35%, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) तथा दिव्यांगजनों के लिए 30 पर्सेंट मार्क्स निर्धारित होंगे। चयन के बाद उम्मीदवारों को 19900 रुपए से लेकर 151100 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी। इसमें बेसिक सैलरी, हाउस रेंट अलाउंस, महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता व चिकित्सा भत्ता शामिल है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटdsssbonline.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर जाकर DSSSB VACANCY NOTICE ADVERTISEMENT NO. 02/2025 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करे, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें। यहां मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।














