
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से टीजीटी टीचर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कुल 5346 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन 9 अक्टूबर हो जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर निर्धारित की गई है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
टीजीटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक व स्नातकोत्तर पूरा किया हो। इसके अलावा बीएड व एमएड की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही सीटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है। अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा महिला, एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सामान्य जागरूकता, जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। चयनित कैंडिडेट्स को पे-लेवल 7 के अनुसार 44900 से 1,42,400 रुपए प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें एप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटdsssbonline.nic.inपर विजिट करें।
- इसके बाद एप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म भरने के बाद दर्ज की गई सभी जानकारी ध्यान से पढ़ लें।














