दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, पीजीटी इंजीनियरिंग ग्राफिक, मलेरिया इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। नोटिफिकेशन के तहत कुल 2119 पदों पर भर्ती की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/पर जाकर 8 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 7 अगस्त है।
ये है शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं, स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त पीजीटी के पदों पर आवेदन करने के लिए एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड, एमएड व अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।
ये है आयु सीमा
आयु पदानुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 व 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि कुछ वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ओबीसी व महिला कैंडिडेट्स को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन टीयर-I और टीयर-II परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। टीयर-I परीक्षा पदानुसार आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों से 200 और 300 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा टीयर-II परीक्षा में 200 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न आएंगे। अलग-अलग पदों के लिए सैलरी भी अलग-अलग होगी। पे मैट्रिक्स के अनुसार सैलरी 19900 रुपए से लेकर 1,51,100 रुपए तक होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले DSSSB की वेबसाइटhttps://dsssb.delhi.gov.in/पर जाएं।
- होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
- DSSSB Recruitment Advt 6/2024 पर क्लिक करें।
- एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट कर दें।
- इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।