DSSSB में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए शानदार मौका, 7581 पोस्ट के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Thu, 08 Feb 2024 5:59:01

DSSSB में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए शानदार मौका, 7581 पोस्ट के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ओर से टीजीटी, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), असिस्टेंट, मेडिकल पोस्ट के तहत 7000 से ज्यादा पदों पर भर्ती (DSSSB recruitment 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज गुरुवार (8 फरवरी) से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन से पहले अभ्यर्थी योग्यता की जांच जरूर कर लें। इस भर्ती के माध्यम से कुल 7581 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 5118, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 567 और नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, कुक व अन्य के 1896 पद शुमार हैं।

ये है आयु सीमा

डीएसएसएसबी द्वारा निकाले गए पदों पर जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। इसके अलावा कार्मिक प्रशिक्षण विभाग या भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार आयु में छूट विभिन्न श्रेणियों पर लागू की जा रही है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो यह अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित है। विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीएच वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटdsssb.delhi.gov.inपर विजिट करना होगा।- इसके बाद आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशनकर लेना है।
- पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- अंत में उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
- अभ्यर्थी भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# BHU : इन 143 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन, जारी है आवेदन प्रक्रिया

# सोया बिरयानी का स्वाद के साथ है सेहत से भी गहरा नाता, इसे खाकर कभी कोई नहीं भूल पाता #Recipe

# 2 News : आजाद को इसलिए मीडिया से दूर रखते हैं आमिर-किरण, अपनी फिल्मों के सीक्वल पर सनी ने दिया जवाब

# BB-17 विजेता मुनव्वर फारुकी के साथ दिखीं सुष्मिता सेन की बेटी रेने, फैंस पूछ रहे सवाल, वीडियो हुआ वायरल

# 2 News : जगजीत को बेटे के शव के लिए देनी पड़ी थी रिश्वत, अंकिता 2 बार कर चुकी हैं कास्टिंग काउच का सामना

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com