DSSSB : 102 पदों के लिए भर्ती अभियान, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, आयु सहित इन चीजों का रखें ध्यान

By: RajeshM Wed, 20 Mar 2024 5:42:35

DSSSB : 102 पदों के लिए भर्ती अभियान, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, आयु सहित इन चीजों का रखें ध्यान

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड फैमिली कोर्ट्स के लिए प्रोसेस सर्वर और चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (20 मार्च) से शुरू हो रही है। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 18 अप्रैल है। इस भर्ती अभियान के जरिए 102 प्रोसेस सर्वर और चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी पदों को भरा जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की बात करें तो ये 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। दिल्ली के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिक श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

डीएसएसएसबी चपरासी भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइटdsssb.delhi.gov.inपर जाएं।
- फिर होमपेज पर जाकर वहां उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
- इसके बाद सभी जरूरी डिटेल अपलोड करें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में आवेदन सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट ले लें ताकि जरूरत पर काम आ सके।

ये भी पढ़े :

# राहुल गांधी की शक्ति टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, दर्ज कराई शिकायत

# OICL : एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 100 पद के लिए निकली भर्ती, जानें-कब से कब तक खुली रहेगी रजिस्ट्रेशन विंडो

# चुकंदर की बर्फी के स्वाद पर हो जाता है हर कोई फिदा, सेहत के लिहाज से भी है फायदे का सौदा #Recipe

# गैर जमानती वारंट पर झारखंड हाईकोर्ट ने दी राहुल गांधी को राहत, एक माह के लिए लगी रोक

# उत्पाद शुल्क नीति मामले में समन को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर HC ने ED से मांगा जवाब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com