DSSSB की ओर से 80 वेकेंसी के लिए चलाया जा रहा है भर्ती अभियान, फॉर्म भरने हुए शुरू

By: RajeshM Wed, 06 Dec 2023 5:37:16

DSSSB की ओर से 80 वेकेंसी के लिए चलाया जा रहा है भर्ती अभियान, फॉर्म भरने हुए शुरू

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से विभिन्न विभागों में कल्याण अधिकारी, परिवीक्षा अधिकारी और जेल कल्याण अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार (5 दिसंबर) से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 3 जनवरी 2024 है।

बता दें कि समाज कल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग में कल्याण अधिकारी, परिवीक्षा अधिकारी और जेल कल्याण अधिकारी की 80 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इन पदों में 37 पद अनारक्षित हैं। 20 पद ओबीसी, 7 एससी, 3 पद एसटी और 13 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

डीएसएसएसबी गैर-शिक्षण भर्ती के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सामाजिक कार्य या कला (समाज शास्त्र) या क्रिमिनोलॉजी में पीजी डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की भर्ती में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। महिला और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी से संबंधित एवं भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

ये है परीक्षा पैटर्न

300 नंबर के पेपर में 300 प्रश्न पूछे जाएंगे। तीन घंटे का पेपर होगा। सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप होंगे। इसमें मेंटल एबिलिटी व रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रीहेंशन, हिंदी लेंग्वेज व कॉम्प्रीहेंशन, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड एंड डाटा इंटरप्रिटेशन। सभी सेक्शन से 20-20 प्रश्न आएंगे। सेक्शन-2 में पीजी (पीजी डिग्री सोशल वर्क/एम सोशोलॉजी) के प्रश्न आएंगे। कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों को नॉर्मलाइज्ड किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइटdsssbonline.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर डीएसएसएसबी एप्लाई ऑनलाइन लिंक खोजें।
- यदि आप एक नए यूजर हैं, तो बुनियादी जानकारी और संपर्क विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करें।
- अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके खाते में लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र भरें और निर्धारित प्रारूप में स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और डीएसएसएसबी आवेदन पत्र जमा करें।
- इसे डाउनलोड करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट लें।

ये भी पढ़े :

# नॉर्दर्न रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के 3093 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

# इन सर्दियों में कुछ हटकर हो जाए, तो फिर एक बार जरूर ट्राई करके देखें गाजर का अचार #Recipe

# जानें-5वें दिन कितनी रही ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ की कमाई, ‘फाइटर’ से अनिल कपूर का लुक भी आया सामने

# अब प्रियंका चोपड़ा हुईं डीपफेक की शिकार, वीडियो हो रहा है वायरल, ये अभिनेत्रियां भी झेल चुकी हैं यह समस्या

# 2 News : अभिजीत ने शाहरुख के बाद सलमान पर निकाली भड़ास, सलमान-अनिल के साथ झूमीं CM ममता, Video...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com