DSSSB करेगा बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन, वेकेंसी के बारे में पूरी डिटेल के लिए पढ़ें...

By: Rajesh Mathur Thu, 17 Aug 2023 4:52:33

DSSSB करेगा बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन, वेकेंसी के बारे में पूरी डिटेल के लिए पढ़ें...

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर भर्तियां निकाली है। इसके तहत कुल 1841 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज गुरुवार (17 अगस्त) से शुरू हो गई। जो भी उम्मीदवार एप्लाई करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 15 सितंबर है।

कैंडिडेट्स को एप्लाई करने के लिए लगभग एक महीने का समय दिया जा रहा है। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन कर दें, क्योंकि अंतिम समय में एप्लाई करने से कई बार वेबसाइट पर लोड बढ़ने से समस्या आ सकती है। DSSSB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक TGT और PGT के पदों पर नियुक्तियां होंगी।

नॉन-टीचिंग स्टॉफ के पदों में लैब असिस्टेंट, असिस्टेंट, टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर और स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती होगी। रिक्त पदों में 528 पद अनारक्षित हैं। 714 पद ओबीसी, 168 एससी, 231 पद एसटी और 200 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।

ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

म्यूजिक टीचर - बीए म्यूजिक या 12वीं के बाद संगीत विशारद परीक्षा/ संगीत रत्न डिप्लोमा
टीजीटी स्पेशल एजुकेशन टीचर के लिए योग्यता
ग्रेजुएशन व बीएड (स्पेशल एजुकेशन) या
बीएड व दो साल का स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा या
स्पेशल एजुकेशन में दो साल का पीजी डिप्लोमा।
एवं
सीटीईटी।

ऐसे होगा चयन

सभी पदों के लिए वन टियर एग्जाम होगा। इसके बाद पद के हिसाब से स्किल टेस्ट होंगे।लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा/ दस्तावेज सत्यापन/ चिकित्सा परीक्षण

इतना है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए। एससी, एसटी, महिलाओं, दिव्यांग वर्ग के लिए कोई फीस नहीं।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइटdsssb.delhi.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर TGT/PGT भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- अब ताजा और साफ कलर फोटोग्राफ अपलोड करें। धुंधले/अस्पष्ट फोटोग्राफ/हस्ताक्षर वाले आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे।
- अब उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में सही और एक्टिव ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर भरना होगा।
- इसके बाद फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

ये भी पढ़े :

# गपागप करके खा जाएंगे बेसन का हलवा, उम्मीदों पर उतरेगा पूरी तरह खरा, ऐसे करें तैयार #Recipe

# एपी ढिल्लों की पार्टी में गर्मजोशी के साथ मिले सलमान-रणवीर, ‘ड्रीम गर्ल 2’ में कास्ट नहीं करने से निराश हैं नुसरत

# सुहाना को शाहरुख खान से मिले हैं डिंपल, गौरी से कही दिल की बात, ‘किंग खान’ ने ‘फाइटर’ पर दी रिएक्शन

# कार्तिक आर्यन भी हुए ‘तारा सिंह’ के दीवाने, शेयर किया यह सीन, सनी ने ‘अपने 2’ के लिए एक्ट्रेसेज पर कसा तंज

# परवल: स्वाद में कड़वा लेकिन सेहत के लिए फायदेमंद, सेवन से कुछ नुकसान भी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com