
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की सोलिड स्टेट फिजिक्स लेबोरेटरी (SSPL) ने भर्ती का ऐलान किया है। इस अभियान के तहत कुल 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I के 12 पद, प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II का 1 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) का 1 पद शामिल है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन नहीं करना है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर देखें। भर्ती विज्ञापन 19 सितंबर को जारी किया गया है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती में योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I के लिए साइंस या इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री जरूरी है। प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II के लिए आईटीआई या डिप्लोमा की डिग्री मांगी गई है, जो इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रुमेंटेशन या कंप्यूटर साइंस शाखाओं में होनी चाहिए। मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। इसके साथ-साथ टाइपिंग तथा बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होना अनिवार्य है। अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में 3 वर्ष और एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा। वेतनमान की बात करें तो प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I को 30000, प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II को 26000 और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) को 22000 रुपए प्रति माह की सैलरी दी जाएगी।














