DRDO ने 102 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन, उम्मीदवारों के लिए ये बातें जानना है जरूरी

By: RajeshM Mon, 18 Dec 2023 5:37:34

DRDO ने 102 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन, उम्मीदवारों के लिए ये बातें जानना है जरूरी

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 102 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में स्टोर ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और पर्सनल सेक्रेटरी जैसे प्रमुख पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू हो गई थी और यह 26 जनवरी तक जारी रहेगी। इस भर्ती अभियान के तहत रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन का लक्ष्य तीन साल के अनुबंध के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती करना है। 102 पदों में से स्टोर ऑफिसर के लिए 17, प्रशासनिक अधिकारी के लिए 20 और निजी सचिव पद के लिए 65 वेकेंसी हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

डीआरडीओ में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

ये है आयु सीमा

डीआरडीओ में इस भर्ती के तहत प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 12 जनवरी 2024 तक 56 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

मिलेगी इतनी सैलरी

सलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक और बढ़िया है। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और स्टोर्स ऑफिसर पद पर ये 35 हजार से 1 लाख 12 हजार रुपए प्रति महीने तक है। प्राइवेट सेक्रेटरी पद पर 9300 से 34800 रुपए प्रति माह तक है।

ऐसे होगा चयन

आवेदन की जांच के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटwww.drdo.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर 'करिअर' के अंतर्गत ‘Filling up of various posts in DRDO, Ministry of Defence on Deputation basis' नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- पद का चयन करने के बाद परफॉर्मा डॉक्यूमेंट्स का प्रिंटआउट लें।
- फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

ये है स्पीड पोस्ट से आवेदन भेजने का पता

उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन फॉर्म इस पते पर स्पीड पोस्ट के जरिये 12 जनवरी से पहले भेज सकते हैं :-
डिप्टी डायरेक्टर, Dte of Personnel (Pers-AAl) रूम नंबर 266, सैकंड फ्लोर डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली - 11010

ये भी पढ़े :

# इस राज्य में 2453 पदों पर होगी भर्ती, अधिसूचना हुई जारी, उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

# बथुआ के पराठे शरीर के कई विकारों को दूर करने में होते हैं मददगार, स्वाद के मामले में भी हैं जबरदस्त #Recipe

# केएल राहुल ने हासिल की लगातार 10वीं जीत, भारत ने दक्षिण अफ्रीका से जीता पहला वनडे

# दाउद इब्राहिम को जहर देने की आशंका, पाकिस्तान में इंटरनेट व सोशल मीडिया बंद

# 2 News : TMKOC में होगी दिशा की वापसी! साथी कलाकारों के साथ दिखीं, इस दिग्गज एक्टर का हार्ट अटैक से निधन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com