DRDO : ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के 41 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

By: RajeshM Fri, 12 Apr 2024 6:05:40

DRDO : ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के 41 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के 41 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के माध्यम से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के कुल 30 और डिप्लोमा अप्रेंटिस के कुल 11 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट या डिप्लोमाधारी युवा इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 9 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और इसकी लास्ट डेट 30 अप्रैल है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए पूर्ण रूप से आवेदन पत्र भरकर एवं उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके ईमेल [email protected] पर भेज सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि उन्हें फॉर्म की हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री-बीई/बीटेक/बीएससी केमिस्ट्री/बीएससी फिजिक्स किया हो। इसके अलावा डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। पात्रता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके इंटरव्यू प्रॉसेस के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंत में इंटरव्यू में किए गए प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

मिलेगा इतना वेतन

ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 12000 रुपए प्रति महीना और डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 10000 रुपए प्रति महीना स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि 1 वर्ष निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़े :

# UPSC : IES/ISS परीक्षा 2024 के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, जो उम्मीदवार इच्छुक हैं...

# राजमा पुलाव : लंच हो या डिनर दोनों के लिए है शानदार डिश, स्वाद ऐसा कि बार-बार खाने को ललचाए मन #Recipe

# 2 News : हेमा ने काटी गेहूं की फसल, शेयर की Photos, दिलजीत की पत्नी बताने पर ‘मिस्ट्री वूमन’ ने तोड़ी चुप्पी

# RCB के खिलाफ बुमराह का कहर, IPL 2024 में झटके सबसे ज्यादा विकेट, चहल से छीनी पर्पल कैप

# चैंपियन की तरह खेली MI, बुमराह ने ढाया कहर, सूर्यकुमार की दूसरी सबसे तेज 50, गदगद हुए सचिन तेंदुलकर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com