काउंसिल ऑफ साइंटिफिर एंड इडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूय (CRRI) ने जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 21 अप्रैल है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटcrridom.gov.inपर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
रिक्त पदों की कुल संख्या 209 है। इसमें से जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जनरल) के लिए 94, जेएसए (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) के लिए 44, जूनियर सेक्रेटेरिएट (स्टोर्स एंड परचेज) के लिए 39 और जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए 32 पद खाली है। पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन के पात्र हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर टाइपिंग/स्टेनोग्राफी में प्रवीणता डीओपीटी के नियमों के तहत होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के लिए अधिकतम 28 वर्ष और जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए 27 वर्ष तय की गई है। सरकारी नियम के तहत एससी एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और पीडबल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा। महिला, एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन कैंडिडेट्स को फीस पेमेंट से छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रवीणता परीक्षण और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा का आयोजन मई या जून में हो सकता है। परीक्षा में चयनित उम्मीदवार कंप्यूटर या स्टेनोग्राफी प्रोफिशिएंसी टेस्ट में शामिल हो पाएंगे, जो जून में आयोजित होगी। वेतन पर नजर डालें तो जूनियर सेक्रेटेरिएट को पे लेवल-2 के तहत 19900 से लेकर 63200 रुपए तथा स्टेनोग्राफर को पे लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से लेकर 81100 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट crridom.gov.in पर जाएं।
- भर्ती से संबंधित एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करके मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- फीस जमा करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।